हनुमान जयंती विशेष श्रृंगार: भगवान महाकाल का मारुती नंदन रूप | 12 अप्रैल 2025
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का दिव्य श्रृंगार मारुती नंदन स्वरूप में किया गया। आज प्रातः भस्म आरती में भगवान महाकाल को वैष्णव तिलक, भांग, चंदन और सिंदूर अर्पित कर विशेष श्रृंगार किया गया। यह अलौकिक दर्शन भक्तों के लिए अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव रहा। यह श्रृंगार महाकाल और हनुमान जी के अटूट संबंध को दर्शाता है। पूरे मंदिर परिसर में ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे।