गुरुवार भस्म आरती दर्शन: वैष्णव तिलक, रुद्राक्ष माला, भांग और चंदन से हुआ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार

गुरुवार भस्म आरती दर्शन: वैष्णव तिलक, रुद्राक्ष माला, भांग और चंदन से हुआ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह की भस्म आरती दर्शन में श्रद्धालुओं ने एक अद्वितीय अलौकिक अनुभव किया। बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार इस दिन विशेष रूप से वैष्णव तिलक, रुद्राक्ष की माला, भांग और चंदन से किया गया। आरती के दौरान गर्भगृह में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला।

सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पुजारियों द्वारा पारंपरिक विधि से बाबा का रूद्राभिषेक कर भस्म से श्रृंगार किया गया। इसके बाद चंदन की खुशबू, भांग की ठंडी छुअन और रुद्राक्ष की पावनता से बाबा महाकाल को अलंकृत किया गया।

श्रद्धालु घंटों पहले लाइन में लगे, ताकि इस दिव्य दर्शन का लाभ ले सकें। देशभर से आए भक्तों ने इस अलौकिक दृश्य को निहारते हुए मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

गुरुवार की यह विशेष भस्म आरती महाकाल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बन गई, जो उनके जीवन में शांति और शक्ति दोनों का संचार करती है।