त्रिशूल, त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र धारण कर बाबा महाकाल ने भक्तों को दिए दिव्य दर्शन

त्रिशूल, त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र धारण कर बाबा महाकाल ने भक्तों को दिए दिव्य दर्शन

उज्जैन, 23 अप्रैल 2025 – आज बुधवार सुबह बाबा महाकाल ने भस्म आरती के पावन अवसर पर त्रिशूल, त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र का दिव्य श्रृंगार धारण कर अपने भक्तों को अलौकिक दर्शन दिए।

भोर में महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती के दौरान पूरा परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा। बाबा को भस्म से रचाया गया और उनका त्रिनेत्र, त्रिशूल एवं त्रिपुण्ड रूप श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र बना रहा।

देशभर से आए हजारों श्रद्धालु इस विशेष भस्म आरती के साक्षी बने। मंदिर की भव्यता, दीपों की रौशनी और भक्ति की शक्ति ने वातावरण को पूरी तरह शिवमय बना दिया।

भक्तों ने बाबा के इस दिव्य स्वरूप को दर्शन कर खुद को धन्य माना और आरती के बाद मंदिर परिसर में शिव नाम का संकीर्तन किया गया