मंगलवार भस्म आरती दर्शन: बाबा महाकाल का रजत चंद्र मुकुट और भांग से राजा स्वरूप श्रृंगार
उज्जैन, 22 अप्रैल 2025। मंगलवार अलसुबह महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का दिव्य और भव्य राजा स्वरूप श्रृंगार किया गया। इस पावन अवसर पर बाबा को रजत (चांदी) का चंद्रमुकुट धारण कराया गया, वहीं भांग से उनका विशेष लेप कर श्रृंगार किया गया।
आरती से पूर्व महाकाल लिंग को पंचामृत स्नान, सुगंधित जल और भस्म से अभिषेक कर श्रृंगारित किया गया। इसके बाद बाबा को राजसी रूप में सजाया गया—भांग, चंदन, फूल-मालाओं और आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया।
भस्म आरती के दौरान पूरा गरभगृह ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्री महाकाल’ के जयकारों से गूंज उठा। दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन का पुण्य लाभ लिया।
महाकाल की भस्म आरती हर दिन आकर्षण का केंद्र होती है, लेकिन मंगलवार की आरती को विशेष माना जाता है क्योंकि इस दिन बाबा का स्वरूप और श्रृंगार अत्यंत भव्य और राजसी होता है।