रविवार भस्म आरती दर्शन | 20 अप्रैल 2025
श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
आज, 20 अप्रैल 2025, रविवार की पावन सुबह, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में त्रिनेत्रधारी भगवान महाकाल की अलौकिक भस्म आरती विधिपूर्वक संपन्न हुई।
अमृत बेला में मंदिर प्रांगण शिवभक्तों की भक्ति से गूंज उठा। नंदी हॉल से लेकर गर्भगृह तक “जय महाकाल” के जयकारे गूंजे, और महाकालेश्वर को ताजगी भरी ताजगी भस्म अर्पित की गई।
आरती की विशेष झलकियाँ:
-
भगवान महाकाल का श्रृंगार रजतमय मुकुट, रुद्राक्ष मालाओं और चंदन तिलक से किया गया।
-
पंचामृत से अभिषेक के बाद दिव्य भस्म से भगवान का लेप किया गया।
-
नागेश्वर स्वरूप की झलक ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
-
ढोल, नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच भस्म अर्पण का दृश्य अत्यंत मनोहारी रहा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़:
देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने लाइव व दर्शन के माध्यम से आरती का पुण्य लाभ लिया। मंदिर समिति की ओर से व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं।
महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे — इसी मंगलकामना के साथ आज का भस्म आरती दर्शन संपन्न हुआ।