बाघ ने किसान को 100 मीटर तक घसीटा… मौत

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पिलकापार गांव में कन्हान वन परिक्षेत्र के पास बाघ ने 45 वर्षीय किसान गुलाब बरकड़े पर हमला किया। खेत में काम करते वक्त बाघ ने किसान को 100 मीटर तक घसीटा। किसान का शव जंगल में क्षत-विक्षिप्त हालत में जंगल में मिला। जब किसान का बेटा कपिल खेत पर पहुंचा, तो उसे चप्पल और खून के निशान दिखे। पिता के न मिलने पर उसने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो किसान का शव जंगल में मिला। रेंजर दीपक तिरपुड़े ने बताया कि यह क्षेत्र महाराष्ट्र के पेंच टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है, जहां बाघों का मूवमेंट पहले भी देखा गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत है।

Author: Dainik Awantika