एमपी में आज भी गिरेगा मावठा, बर्फीली हवा चलेगी

भोपाल। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से मध्यप्रदेश में मौसम फिर बदला हुआ है। बुधवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। ग्वालियर-चंबल में बारिश होने के आसार हैं। इससे पहले सागर-रीवा संभाग में सुबह कोहरा रहा। गुरुवार सुबह निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। 17 जनवरी को भी कोहरे का असर रहेगा। फिर मौसम साफ हो जाएगा और ठंड का असर बढ़ेगा।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में असर है। सिस्टम के गुजरने के बाद 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धामले ने बताया, ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिविटी का असर दो दिन रहेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा।’ मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले बुधवार को जेट स्ट्रीम हवा 287 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

इससे पहले बुधवार को मौसम के 3 रंग देखने को मिले। बारिश, दिन में ठंड और सुबह कोहरे का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में दिन का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 23.1 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, इंदौर में 27 डिग्री और 24.6 डिग्री रहा। टीकमगढ़ में 19 डिग्री, रीवा में 17.8 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा रहा। वहीं, रात में पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली।

 

 

Author: Dainik Awantika