स्पा सेंटर पर छापा, संचालक समेत 10 को पकड़ा, युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने बुधवार रात विजय नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। यहां से पांच युवतियों, दो स्पा सेंटर संचालकों और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तब हुई, जब पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी और उन्हें संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विजय नगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों के जरिए देह व्यापार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसके पहले भी पुलिस ने इस तरह की कई छापेमार कार्रवाइयां की हैं, लेकिन इसके बावजूद स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां जारी हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि विजय नगर इलाके के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है। इसके बाद महिला थाना प्रभारी और विजय नगर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में छोटे-छोटे कमरे और केबिन पाए गए, जहां तीन जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है। आओ स्पा सेंटर के मालिक गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया है। पुलिस को कई दिन से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी।

सीएसपी भगत सिंह गाठोरिया ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। उपभोक्ता के पहुंचने पर वह एक से दो हजार रुपए के मसाज के पैकेज का प्रस्ताव देती थी। पुरुषों के आने पर मसाज के साथ उन्हें सेंटर में कार्य करने वाली युवतियां दिखाई जाती थी। जिस युवती को पुरुष पसंद करते थे, उसके साथ पृथक कमरे में मसाज की सुविधा के नाम पर 5 से 8 हजार रुपए तक वसूले जाते थे।

 

Author: Dainik Awantika