राजगढ़ में 30 भेड़ों की मौत, तालाब का पानी पीने के बाद तोड़ा दम, शव बिखरे मिले

 

राजगढ़। राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में 30 भेड़ों की जहरीले पानी से मौत हो गई। हादसा चीवड कला जंगल में हुआ, जहां राजस्थान के जालौर जिले से आए पशुपालक नगाराम की भेड़ें एक तालाब का पानी पीने और आसपास की घास खाने के बाद एक-एक करके गिरने लगीं। घटना 15 जनवरी शाम 6 बजे की है, जब नगाराम ने अपनी 60 भेड़ों में से कुछ को तालाब का पानी पिलाया। पानी पीने और तालाब किनारे की घास खाने के मात्र 30 मिनट के भीतर ही 30 भेड़ों ने दम तोड़ दिया। नगाराम अपने परिवार के साथ महज दो दिन पहले ही राजस्थान के पादरली गांव से यहां आया था। मंगलवार को जंगल में जगह-जगह भेड़ों के शव बिखरे हुए मिले। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि तालाब का पानी या आसपास की घास में कोई जहरीला पदार्थ मौजूद था, जिसके सेवन से भेड़ों की मौत हुई।

Author: Dainik Awantika