कच्चे मकान पर पलटा बेकाबू ट्रक, आग ताप रही मां-बेटी की मौत, दो लोग घायल

शिवपुरी। शिवपुरी में लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान पर पलट गया। वहां ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे घर के लोग ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे लुधावली बायपास पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। जवानों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाला। जिस मकान पर ट्रक पलटा वह अमर आदिवासी नाम के शख्स का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त उसकी पत्नी हरकंवर आदिवासी (35), बेटी सरोज (12), बेटी काजल (15) ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे। तभी वहीं से गुजर रहा ट्रक (आरजे 11 जीसी 9423) बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में मां हरकुंअर और बेटी सरोज की दबकर मौत हो गई। जबकि नवल नाम का एक शख्स घायल हो गया। ट्रक चालक का नाम परजेश मुसलमान है। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Author: Dainik Awantika