सबसे अलग अंदाज की ही है जिला सहकारी बैंक बैंकों के समय में समरूपता हुई यहां 2.30 बजे लंच टाईम-30 में से 4 शाखाएं मर्ज कर दी अन्य शाखाओं में ,समय की पाबंदी नहीं

उज्जैन। जिला सहकारी बैंक सबसे अलग अंदाज की ही है। उसकी अपनी ढपली और राग है। हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश पर बैंकों के समय में एकरूपता की गई है लेकिन यहां अंदाज अलग तो समय का मसला भी अलग ही चल रहा है। सभी बैंकों में दोपहर 2 बजे लंच टाईम किया गया है यहां 2.30 बजे से लंच टाईम अब भी चल रहा है और वो भी बैंक मुख्यालय के पास की शाखा में।जिला सहकारी बैंक अधिक ब्याज मिलने के फेर में यहां उपभोक्ता अटके पडे हैं लेकिन यह भी हकीकत नहीं हैं। अब पोस्ट आफिस एवं अन्य जगह भी इनकी प्रतिस्पर्धा के हाल हो चुके हैं। साल की शुरूआत में ही देशभर की बैंकों के समय में एकरूपता को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिए थे। जिसका पालन करते हुए सभी बैंकों में सुबह खुलने का समय और लंच समय के साथ केश बंद करने तक का समय एक समान किया गया है। आरबीआई के निर्देश को सभी बैंक पालन करने की स्थिति में हैं लेकिन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इस निर्देश के विपरित बैंक समय चल रहा है। आधा माह बीतने के बाद भी रिजर्व बैंक के निर्देश का पालन यहां होता नहीं दिख रहा है। सुबह खुलने से लेकर बंद होने तक की स्थिति में नए निर्देशों के पालन की स्थिति नहीं होने के हाल सामने आ रहे हैं।4 शाखाएं बंद बनाम मर्ज हुई- एक समय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अपना काम और नाम हुआ करता था। समय के साथ अब बैंक आधुनिकीकरण की दिशा में कदम बढाने के साथ सिमटने यानिकी मर्ज बनाम समाहित होने के हाल में रही है।  कभी बैंक की 30 शाखाएं हुआ करती थी पिछले सालों में ये सिमट कर 26 पर आ गई हैं। बैंक की उर्दु पुरा, ऋषिनगर, माधवनगर, नईसडक डबल शिफ्ट शाखा समेट दी गई। भरतपुरी प्रशासनिक मुख्यालय के पास एक शाखा में माधवनगर, ऋषिनगर शाखा को समेट दिया गया।बना दल हो सकता है आकस्मिक निरीक्षण-इधर विश्वसनीय सूत्रों से अंदर खाने से खबर सामने आ रही है कि बैंक की कुछ शाखाओं में समय का पालन नहीं हो रहा है। इसे लेकर शिकवा शिकायतों के हाल भी सामने आ रहे है। जिसे लेकर समय पालन को लेकर एक दल बनाया गया है जो आकस्मिक रूप से शाखाओं में जाकर जांच कर सकता है। ऐसी शाखाओं के कर्मचारियों को लेकर बैंक के सीईओं भी कार्रवाई का मन बना रहे हैं।-समय को लेकर जानकारी लेता हुं। निर्देश का पालन तो करना ही है।-विशेष श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सह.केंद्रीय बैंक मर्या.उज्जैन

Author: Dainik Awantika