मुर्गे के चलते भिड़ी देवरानी-जेठानी और फिर खाया जहर
ब्रह्मास्त्र छिंदवाड़ा। जी दरअसल यहां से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है और इस मामले के सामने आने के बाद कई लोगों के होश उड़ गए हैं। जी दरअसल इस मामले में एक मुर्गी के खाना झूठा कर देने पर देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कि देवर-देवरानी ने जहर खा लिया जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
इस मामले में मिली जानकारी के तहत सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने मामले की जानकारी दी। उनका कहना रहा कि छिंदवाड़ा जिले के धरमटेकड़ी के झिरलिंगा गांव में रहने वाले विनोद और उनकी पत्नी कमला को जहर खाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ पुलिस को दिए बयान में कमला ने बताया कि उनका जेठ-जेठानी के साथ पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसके कारण वो घर में अलग-अलग रहते थे।