चेन्नई के भक्त महाकाल के लिए  हर माह भेजते हैं श्रृंगार की सामग्री 

 उज्जैन। भगवान महाकाल के एक से बढ़कर एक भक्त है जो कभी मंदिर में आकर सोने-चांदी की सामग्री दान करते हैं तो कभी अनेक प्रकार के फल, मिठाई व ड्रायफ्रूट्स आदि का भोग लगवाते हैं। ऐसे ही एक भक्त चेन्नई के रहने वाले दीपक कुमार और प्रवीण कुमार जो कि हर माह बाबा के लिए शृंगार में लगने वाली तरह तरह की सामग्री दान स्वरूप मंदिर में भेजते हैं। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने महाकाल जी के लिए शृंगार की मोतियों से बनी सामग्री भिजवाई है।

Author: Dainik Awantika