उज्जैन।। आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के शिष्य गुणायतन प्रणेता,भावना योग प्रवर्तक, शंका-समाधान
मुनि श्री १०८ प्रमाणसागर जी महाराज ससंघ भव्य मंगल प्रवेश श्री महावीर तपोभूमि पर हुआ जहां पर भव्य रूप से मुनि श्री का प्रवेश कराया गया समाज की महिलाओं ने लाल वस्त्र पहनकर सर पर कलश रखकर मुनि श्री का मंगल प्रवेश कराया एवं धर्म ध्वजा बैंड बाजे बागी घोड़े एवं गुरुकुल के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा बच्चों का बैंड की विशेष प्रस्तुति के साथ यह मंगल प्रवेश कराया।
मीडिया प्रभारी समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज स संघ का श्री महावीर तपोभूमि शुक्रवार को शाम 4:30 बजे भव्य मंगल प्रवेश हुआ शाम को संपूर्ण कार्यक्रम वहीं पर आयोजित किया गया कार्यक्रम के पहले मुनि श्री ने संपूर्ण मंदिरों के दर्शन किए तत्पश्चात समाज जनों का आशीर्वाद दिया एवं देश भर का सबसे प्रमुख एवं प्रचलित लाइव शंका समाधान का कार्यक्रम भी प्रांगण में आयोजित हुआ
कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने भी अपना प्रश्न किया भारत की विरासत एवं संस्कृति पर जो हमले हो रहे हैं उसको कैसे रोका जाए
महाराज श्री ने उत्तर देते हुए कहा कि आज के युवाओं को धर्म की राह पर लाना होगा धर्म सीखना होगा संस्कृति और परिपाटी से दिशा करना होगा महापौर मुकेश टटवाल ने प्रश्न करते हुए कहा कि महाराज श्री आपका इंदौर में चौमासा हुआ है एक बार उज्जैन में भी चौमासा होना चाहिए
महाराज जी ने उत्तर देते हुए कहा कि भावना बातें रहे कभी ना कभी कुछ ना कुछ अच्छा होगा तपोभूमि अध्यक्ष दिनेश जैन, पंचायती मंदिर अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी,अशोक जैन चाय वाले,संजय बड़जात्या,देवेंद्र सिंघाई, दीपक जैन आदि कई लोगों ने प्रश्न उत्तर किया सचिन कासलीवाल ने बताया कि संपूर्ण अतिथियों का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया गया एवं कासलीवाल जी ने संपूर्ण आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सुबह महाराज श्री के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक, 9:00 बजे प्रवचन तट पश्चात आहारचार्य दोपहर में तत्व चर्चा एवं दोपहर में संघ का बिहार ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर के लिए होगा शंका समाधान का कार्यक्रम वहीं पर आयोजित होगा तत्पश्चात 19 जनवरी शनिवार को भव्य चल समारोह आयोजित किया जाएगा जो इंदौर रोड सिंधी कॉलोनी चौराहा होता हुआ तीन बत्ती चौराहे से टावर चौक पहुंचेगी और वहां से पंचायती दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी पंचायती दिगंबर जैन मंदिर में चल समारोह धर्म सभा के रूप में परिवर्तित होगा और वहां पर मंगल प्रवचन होगा तत्पश्चात संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज शाम को तत्व चर्चा एवं शंका समाधान का कार्यक्रम आयोजित होगा महाराज जी की भव्य आरती का कार्यक्रम भी होगा।
आगे के संपूर्ण कार्यक्रम को लेकर एक विशेष बैठक हुई जिसमें संयोजक दिनेश जी जैन (सुपर फार्मा), कमल बड़जात्या, संजय जैन (बबली) सकल दिगम्बर जैन समाज ने एकमत होकर मुनि श्री की आगवानी व सभी कार्यक्रम मे तन मन धन व समर्पित भाव से भागीदारी का संकल्प लिया
इस अवसर पर सभी मंदिरो के अध्यक्ष,ट्रस्टी,समाजिक संसद के अध्यक्ष,मुनि संघ सेवा समिति के अध्यक्ष,सोशल ग्रुपो के अध्यक्ष व अन्य दिगम्बर जैन संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।