उज्जैन। फ्रीगंज वरूचि मार्ग पर संचालित होने वाले लोट्स हॉस्पिटल और पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को लायसेंस 1 माह के लिये निलंबत कर दिया गया है। 3 दिनों में गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश सीएमएचओ ने जारी किये है। तिवारी नर्सिंग होम को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक पटेल को लोट्स हॉस्पिटल में अनियमितताओं की शिकायत दिसंबर माह में हॉस्पिटल के पार्टनर डॉ. प्रवीण पंड्या ने लिखित में दर्ज कराई थी। 4 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिये पहुंची थी। जिसमें अनियमितता उजागर होना सामने आया था। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सीएमएचओ को प्रस्तुत की थी। जिसके बाद 15 जनवरी शुक्रवार को सीएमएचओ ने लोट्स हास्पिटल के साथ संचालित होने वाली पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन एक माह के लिये निलंबित कर दिया। सीएमएचओ ने निर्देश जारी किये है कि 3 दिनों में भर्ती मरीजों की छुट्टी की जाये और गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया जाये। विदित हो कि जांच में 48 बिस्तरों के लोट्स हास्पिटल में 55 पलंग लगे मिले थे। फायर एनओसी नहीं थी। पैथोलॉजी में अप्रशिक्षित कर्मचारी रखे गये है। नर्सिंग होम में घटना-दुर्घटना में घायलों की एमएलसी रिपोर्ट भी बीएमएस डॉक्टरों से तैयार कराई जा रही है। दवा अमानक होना पाई गई थी।
8 माह संचालित हुआ नर्सिंग होम
सीएमएचओ डॉ. पटेल ने निजातपुरा में संचालित होने वाले तिवारी नर्सिंग होम के संचालक को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम का पंजीयन 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गया था। संचालक ने नवीनकरण नहीं कराया और 8 माह तक अवैध रूप से संचालक किया। 20 नवम्बर को नवीनकरण का आवेदन प्रस्तुत किया गया। मामला संज्ञान में आने पर नोटिस जारी किया गया है। जवाब नहीं मिलने पर नर्सिंग होम सील करने की कार्यवाही की जायेगी।
सलक्ष पोली क्लिनिक होगा सील
गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक पटेल तराना तहसील के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। कायथा के ग्राम लक्ष्मीपुरा के पास उन्होने सलक्ष पोली क्लिनिक औ पैथालॉजी संचालित होती देखी थी। उन्होने जांच की तो सामने आया था कि बिना पंजीयन संचालित हो रही है। शुक्रवार को उन्होने मुख्य खंड चिकित्साधिकारी तराना को क्लिनिक सील करने की कार्यवाही के निर्देश जारी किये है। उज्जैन। नम्बर माह में कमरी मार्ग छोटी तेलीवाड़ा और गौंसा दरवाजा केडी गेट पर 2 मकानों में हुई चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों शाहरूख उर्फ अपराधी पिता आमिर निवासी पांड्याखेड़ी और कुलदीप उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे निवासी गांधीनगर को जीवाजीगंज पुलिस ने कोर्ट की अनुमति 2 दिनों की प्रोटेक्शन रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को रिमांड अवधि खतम होने पर 2 दिनों की अवधि ओर बढ़वाई गई है। दोनों बदमाशों ने 4 जनवरी को निजातपुरा में 15 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 10 लाख नगद और 5 लाख के आभूषण बरामद करने के साथ जीवाजीगंज पुलिस के साथ मिलकर उनके क्षेत्र की दोनों चोरी में 12 लाख के आभूषण बरामद करने के बाद जेल भेज दिया था। जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि उनके क्षेत्र की चोरी में एक सोने की चेन और 2.80 लाख बरामद नहीं हो पाये थे। जिसकी बरामदगी के लिये प्रोटेक्शन रिमांड जारी कराया गया था। 2 दिनों की पूछताछ में माल बरामदगी नहीं होने पर फिर 2 दिनों का रिमांड बढ़वाया गया है।