भोपाल के पिपलानी में कुत्ते के साथ बर्बरता, पैर और मुंह बांधकर बेरहमी से पीटा

भोपाल। भोपाल के पिपलानी इलाके में एक डॉग के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पिपलानी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना 14 जनवरी की है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुत्ते के पैर और मुंह बांधकर बेरहमी से पीटा गया है। कुत्ते को गंभीर चोटें आईं। गादियापुरा आनंद नगर, पिपलानी के निवासी चंपाराम राजपूत ने पुलिस को बताया कि, उन्हें रात में मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें एक अधमरा डॉग पड़ा हुआ था। ऐसा लग रहा था कि कुत्ते को बेरहमी से पीटा गया है। उसे पैर और मुंह बांधकर तड़पता हुआ छोड़ दिया गया था।
चंपाराम ने पुलिस को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मैं खुद अपने मोहल्ले सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर जाकर देखा तो कुत्ता बंधा हुआ पड़ा था। उस स्थान के घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज देखें। जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति कुत्ते को बेरहमी से पीट रहे हैं और उठा कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Author: Dainik Awantika