बबलू खींची पर केस दर्ज के खिलाफ अभिभाषकों ने दिया ज्ञापन
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जेएल बरमैया द्वारा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मंडल अभिभाषक संघ के सदस्य बबलू खींची के खिलाफ थाने में धारा 353, 186 और 447 में केस दर्ज कराने के खिलाफ मंगलवार को अभिभाषक संघ ने एसपी को ज्ञापन दिया। कहा कि पांच दिन पहले बबलू खींची ने माधव कालेज में नकल कर रहने को छात्र द्वारा खिड़की का कांच फोडऩे और प्रोफेसर से बदसलूकी के मामले में कार्रवाई की मांग प्राचार्य और कुलपति से की थी। प्राचार्य ने संबंधित विद्यार्थी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा बबलू खींची पर केस दर्ज करवा दिया। ये न्याय संगत नहीं है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल में अभिभाषक संघ के कोषाध्यक्ष अमित उपाध्याय, सचिव प्रकाश चौबे, योगेश व्यास, महेंद्र सोलंकी, निलेश योगी आदि उपस्थित थे।