यूपी में भीषण कोहरा, सड़क हादसों में 9 गाड़ियां भिड़ीं, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश। यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह से 51 जिलों में घना कोहरा छाया है। कानपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है। शनिवार को कोहरे के चलते वाराणसी में 6 और आगरा में 8 ट्रेनें लेट आईं। वाराणसी-लखनऊ के बीच दो फ्लाइटें निरस्त कर दी गई। बेंगलुरु से लखनऊ की फ्लाइट देरी से आई। कोहरे के चलते अगल-अलग 3 हादसे हुए। इसमें 3 की मौत हो गए। 2 विदेशी समेत 33 घायल हैं। पहला हादसा में  फतेहपुर में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस का एक्सीडेंट हो गया। बस सड़क किनारे खड़े डंपर में जा टकराई। हादसे में बस चालक का पैर कटकर अलग हो गया। दो विदेशी नागरिक समेत 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचा गया है। हादसा कानपुर प्रयागराज मार्ग में मौहार ओवरब्रिज पर हुआ। दूसरे हादसा में  अमेठी में 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। खड़े ट्रेलर में पहले डीसीएम टकराई, फिर पीछे से 3 और वाहन टकरा गए। हादसे मे डीसीएम चालक की मौत हो गई है। 3 घायल हैं। हादसा बीएचईएल के पास लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुआ। तीसरे हादसा मे आगरा में सवारियों से भरी बस पिकअप में घुस गई। हादसे में 2 की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Author: Dainik Awantika