पुलिस वाला बनकर पुजारी से लूटे 13 हजार

उज्जैन। महाकाल मंदिर से लौट रहे पुजारी को पुलिस वाला बनकर 2 बदमाशों ने लूट लिया। वारदात के बाद एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है दूसरे की तलाश में टीम इंदौर भेजी गई है।
साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले सतीश पिता मुन्ना लाल तिवारी पूजा पाठ का काम करते हैं। महाकाल मंदिर से अनुष्ठान कराने के बाद मौके पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी हनुमान नाका दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने उन्हें रोका और खुद को पुलिस वाला बताकर दिल्ली में मादक पदार्थ रखा होने की आशंका जताई। सतीश तिवारी ने खुद को पुजारी होना बताया लेकिन सोनू बदमाश जबरदस्ती तलाशी लेने में जुड़ गए। एक बदमाश ने जेब में हाथ डाला और 13 हजार 400 रुपए से भरा पर्स निकाल लिया। पुजारी ने पैसे निकालने का विरोध किया दो दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले। पुजारी का शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए लेकिन बदमाश भागने में सफल हो चुके थे। नीलगंगा पुलिस वारदात की जानकारी लगते ही बदमाशों की तलाश में जुट गई। एक बदमाश नितिन को पकड़ा गया है जो इंदौर का रहने वाला है उसका दूसरा साथी जय होना सामने आया है जिसकी तलाश में एक टीम इंदौर भेजी गई है। मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। संभवत शाम तक दूसरा बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है।

Author: Dainik Awantika