ग्वालियर में कमरे में मिले मां-बेटे के शव, सुसाइड नोट में लिखा- अपनी मर्जी से दे रहे जान

ग्वालियर। ग्वालियर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक और उसकी मां का शव कमरे में मिला है। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि हम मां-बेटे अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं। हमारी मौत के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए। मामला गौसपुर नंबर 1 में शनिवार देर रात का है। मनीष राजपूत (33) ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के भाई ने बताया था कि वह बेरोजगारी और शादी नहीं होने से परेशान था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की भी सदमे में मौत हो गई।
मनीष के भाई अनिल राजपूत ने दावा किया था मेरे भाई ने साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। वह जॉब की तलाश में था। लेकिन, जॉब नहीं मिलने से वह डिप्रेशन में था। शनिवार देर रात उसने जहर खा लिया। हमें पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे। कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर गए। भाई को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्वालियर थान के एसआई जबहार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सुसाइड की सूचना मिली। तलाशी में सुसाइड नोट मिला। इसमें मर्जी से जान देने की बात कही। परिजन ने डिप्रेशन की बात कही। शवों को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है।

Author: Dainik Awantika