उज्जैन में जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज का भव्य स्वागत

उज्जैन। उज्जैन में जैन समाज के मुनि प्रमाण सागर महाराज ससंघ का रविवार को फ्रीगंज स्थित जैन मंदिर में स्वागत किया गया। मुनि श्री के स्वागत के लिए जैन समाज ने एक चल समारोह निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। इस दौरान मुनि श्री के प्रवचन, तत्व चर्चा और शंका समाधान का कार्यक्रम होगा। साथ ही समाज के सभी लोगों के लिए एक भोज भी आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुनि श्री का स्वागत सिंधी कॉलोनी चौराहे से किया गया। चल समारोह में बैंड-बाजा भी था और यह समारोह तीन बत्ती चौराहा होते हुए टावर चौक से पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पहुंचा, जहां धर्म सभा का आयोजन हुआ।

Author: Dainik Awantika