सैफ अली खान केस में पुलिस सीन रिक्रिएट करेगी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर मुंबई पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है। इस केस में पुलिस ने रविवार को ठाणे से एक बांग्लादेशी को पकड़ा है। दावा है कि यही व्यक्ति सैफ के घर घुसा था। शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के आरोपी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, जांच के तहत अगले पांच दिनों में आरोपी को सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित सैफ के घर ले जाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के अपार्टमेंट में घुसा था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह इमारत की आठवीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। इसके बाद एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के रास्ते सैफ के फ्लैट में घुस गया।

Author: Dainik Awantika