मुंबई। करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले। वहीं, एक्टर विवियन डीसेना रनर अप रहे। बिग बॉस-18 के फिनाले से पहले दो प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पहले दिन मीडिया ने बिग बॉस के टॉप-7 कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब किए। वहीं, दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा टॉप-6 फाइनलिस्ट को सपोर्ट कर रहे लोगों की हुई। इस दौरान एल्विश, विक्की जैन और शिल्पा शिंदे प्रजेंट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने शो में पहुंचे और उन्होंने मीडिया से सवाल-जवाब किए।
बता दे कि पिछले साल ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था। दिल्ली में जन्में करण ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। 2005 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर आज भी जारी है। हालांकि करण की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही। 2 शादी कर चुके करण फिलहाल सिंगल हैं। 2006 में करण का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी और वे डिप्रेशन में भी चले गए थे।