उज्जैन में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूलों का समय बदला
उज्जैन। प्रदेशभर सहित उज्जैन में भी पारा करीब 40 डिसे पर लगातार बनने रहने तथा लू चलने के कारण कलेक्टर ने उज्जैन जिले में सरकारी/प्रायवेट स्कूलों का समय गुरूवार से प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है।
आंगनवाड़ियों का समय प्रात: साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तक रहेगा । सरकारी स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाएं भी इसी दौरान होंगी। परीक्षाओं के समय परिवर्तन को लेकर संबंधित प्राचार्य विद्यार्थियों को सूचना देंगे।
जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि समय परिवर्तन करने की अनुशंसा का पत्र कलेक्टर को भेजा दिया था।
कलेक्टर आशीष सिंह ने वर्तमान में गर्मी के प्रकोप एवं आगामी समय में इसकी संभावित वृद्धि को देखते हुए छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले में संचालित समस्त शासकीय , अशासकीय ,नवोदय व सी बी एस ई स्कूलों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नियत कर दिया गया है । परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार ही संचालित होगी।