ब्रिजस्टोन और फोर्स मोटर्स मप्र में करेंगी निवेश, पुणे में सीएम से मिले 300 उद्योग प्रतिनिधि

भोपाल। महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को मप्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। इसमें लगभग 300 उद्योग प्रतिनिधि सीएम डॉ. मोहन यादव से मिले। सत्र के दौरान माइनिंग, गेमिंग, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल और आईटी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। ब्रिजस्टोन, फोर्स मोटर्स और भारत फोर्ज जैसी प्रमुख कंपनियों ने मप्र में निवेश में रुचि दिखाई। ब्रिज-स्टोन इंडिया के एमडी हिरोशी योशिजाना ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मप्र की भौगोलिक स्थिति और शासन की सहयोगी कार्यप्रणाली प्रदेश को उद्योग अनुकूल बनाती है। वहीं, पिनेकल इंडस्ट्रीज पीथमपुर के एमडी सुधीर मेहता ने प्रदेश को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बताया। सीएम ने पुणे में इंटरैक्टिव सेशन में 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ के लिए उद्योग समूहों और निवेशकों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, फार्मा, पर्यटन, आईटी सहित सभी क्षेत्रों में सुगम एवं आकर्षक नीतियां विकसित की गई हैं। सरकार ‘इज ऑफ डूइंग’ पर विशेष ध्यान दे रही है।

Author: Dainik Awantika