मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा को मुंबई की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराया है। साथ ही तीन महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने चेक बाउंस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी। पिछले सात सालों से यह मामला चल रहा था। हालांकि, वर्मा अदालत नहीं पहुंचे थे।