महिदपुर रोड में चार दुकानों पर बदमाशों ने बोला धावा

ब्रह्मास्त्र महिदपुर रोड

महिदपुर रोड नगर केंद्र मार्केट में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चार दुकानों पर चोरी की वारदात करने की कोशिश की। तीन दुकानों पर तो बदमाश चोरी की वारदात करने में सफल नहीं हो पाए लेकिन एक दुकान से नगदी चिल्लर तथा रुपए चुराने में सफल रहे।
इन बदमाशों ने सुनील राठौर इलेक्ट्रॉनिक शॉप प्रभुलाल लक्ष्मी नारायण की खाद बीज शॉप प्रवीण कुमार राजकुमार चौधरी ग्रैन मर्चेंट तथा हॉलैंड मशीन संचालक बलवंत अर्जुन सिंह के प्रतिष्ठान पर चोरी की वारदात करने की कोशिश की जिसमें यह बदमाश प्रवीण चौधरी की दुकान पर नगदी रुपए चुराने में सफल रहे जबकि शेष तीन दुकानों पर दुकानें तथा मकान दुकान के एक साथ ही होने से परिजनों के जाग जाने से वारदात करने में सफल रहे। घटना का क्षेत्र रतलाम जिले की खारुवां कलां पुलिस चौकी का होने से घटना की सूचना मिलते ही खारुवां कला चौकी प्रभारी दिनेश राठौर तथा नगर निरीक्षक ताल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया घटना में कंजर शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika