एसपी-टीआई को धमकाने वाला हेड कॉन्स्टेबल बर्खास्त

राजगढ़ (भोपाल) । राजगढ़ पुलिस विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा को बर्खास्त कर दिया है। मीणा ने एसपी आदित्य मिश्रा और ब्यावरा सिटी थाने के टीआई वीरेंद्र धाकड़ को जान से मारने की धमकी दी थी। विभाग ने 43 दिन की गहन जांच के बाद यह निर्णय लिया। घटनाक्रम 10 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ, जब मीणा ने वरिष्ठ अधिकारियों को धमकी भरे संदेश भेजे। इसके बाद उनका एक धमकी भरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि उन्होंने 17 पन्नों का माफीनामा लिखा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीआई को सोशल मीडिया पर धमकियां देना जारी रखा। विवाद की जड़ मीणा का ब्यावरा सिटी थाने से एसडीओपी कार्यालय में ट्रांसफर था। उन्होंने नई नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिसके कारण टीआई धाकड़ ने उनकी गैर हाजिरी लगाई। इसी बात से नाराज होकर मीणा ने अधिकारियों को धमकियां देना शुरू कर दिया। मीणा ने एसपी मिश्रा और टीआई धाकड़ को वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। मैसेज में लिखा था, ‘जहां पहुंचा है दो स्टार वाला दीपांकर, वहीं पहुंचेगा तीन स्टार वाला धाकड़।

Author: Dainik Awantika