महाकुंभ में आज से बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 12वां दिन है। अब तक रिकॉर्ड 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। शाम को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन होगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में रहेंगे। गुरुवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महाकुंभ में कहा- अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। अगर आप एक ही बच्चा पैदा करते हैं, तो समाज के लिए काफी नहीं। उन्होंने कहा- एक बेटा पैदा करने से अच्छा है कि कोई संतान ही न हो। आज संसद में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जो हिंदुओं की समस्याओं को उठाए। केवल यूपी के सीएम योगी ही ऐसे नेता हैं, जो अंत तक हमारे साथ खड़े रहेंगे। इधर, काशी विद्वत परिषद ने हिंदुओं के लिए नई आचार संहिता तैयार की है। सनातन धर्म के लोग क्या करें? क्या न करें, इसकी नियमावली है। इसे महाकुंभ में जारी किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika