13 दिनों की तलाश के बाद गिरफ्त में आए फरार आरोपी

उज्जैन। 13 दिन पहले मवेशी और शराब से भरी पिकअप छोड़कर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
इंगोरिया थाना एएसआई दिनेश निनामा ने बताया कि 9-10 जनवरी की रात बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 जेडबी 5934 को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन उसमें सवार चालक ने रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा शुरू किया। चालक और उसका साथी शेल पब्लिक स्कूल के पास पिकअप छोड़कर भाग निकले थे। पिकअप में रस्सी से बंधे 10 मवेशी भारी होना सामने आए थे वहीं गाड़ी के केबिन से 30 लीटर की दो कैन मिली थी जिसमें 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी मामले में अवैध शराब परिवहन और पशु क्रूरता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया था। पिकअप छोड़कर भागे दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी 13 दिन बाद ग्राम घोंसला से आरिफ पिता हामिद और मुबारक पिता सलीम खान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी अवैध तरीके से मवेशियों का परिवहन करने का काम करते हैं उनके खिलाफ पूर्व में भी पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में उनके साथियों की जानकारी भी सामने आई है जो लगातार पशुओं का अवैध परिवहन करते हैं।

Author: Dainik Awantika