उज्जैन। मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को पंवासा और बिरलाग्राम थाना पुलिस में गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद सिंथेटिक चौराहा पर नाकेबंदी का बाइक सवार युवक को रोका गया था। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसका नाम विशाल पिता प्रहलाद बरगुंडा निवासी नौगांवा तराना होना सामने आया। मादक पदार्थ के साथ दूसरा युवक बिरला ग्राम थाना पुलिस की हिरासत में आया है। उसे बीसीआई जंगल के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया था। उसके पास से 1 किलो 312 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी का नाम विजय और शेर है। दोनों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। दोनों से बरामद गांजे की कीमत 70 हजार रुपए होना सामने आई है। कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के बाद मादक पदार्थ के संबंध में और अधिक जानकारी सामने आ सकती है।