वेस्टर्न रेलवे के जीएम बोले- उज्जैन में विक्रमनगर व मोहनपुरा स्टेशन का डेवलपमेंट किया जाएगा

रतलाम। प्रयागराज का महाकुंभ पूरे देश का महोत्सव है। 44 करोड़ लोग जा रहे है। पूरे देश को इसमें योगदान देना है। उज्जैन सिंहस्थ को लेकर भी हमारी तैयारी चल रही है। तैयारी को लेकर आज भी लोगों से चर्चा की है। क्षिप्रा नदी के पास लोगों को उतारने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चेन पुलिंग करके लोग उतर जाते थे। प्रॉपर व्यवस्था करेंगे ताकि लोग वहां पर उतर सके। विक्रमनगर व मोहनपुरा स्टेशन का डेवलपमेंट किया जाएगा। ताकि वहां पर लोग उतर सके। यह बात रतलाम आए वेस्टर्न रेलवे के जीएम (जनरल मैनेजर) अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार रात रतलाम में मीडिया से चर्चा में कही। मिश्र, जीएम स्पेशल ट्रेन से इंदौर-देवास-उज्जैन-नागदा रेल खंड का निरीक्षण करते हुए रात 8 बजे रतलाम पहुंचे थे। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर चर्चा करते हुए कहा कि निरीक्षण अच्छा रहा, काफी सुधार है। आगे और अच्छा काम होगा। कवच प्रणाली को लेकर कहा कि अहमदाबाद से वड़ोदरा तक काम हो चुका है। शेष जगहों पर काम चल रहा है। नागदा से लेकर गोधरा तक तीसरी लाइन का सर्वे चल रहा है। ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर कहा कि कहीं अगर कमी है तो जीआरपी से कोआर्डिनेशन करके बेहतर करेंगे। वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल चल रहे है। रेलवे बोर्ड डिसाइड करेगा किस रूट पर चलाया जाए। एक सवाल पर कहा कि मेमू रैक के वेस्टर्न रेलवे में कई रैक चाहिए। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश में मेमू रैक की जरूरत है। जीएम ने रतलाम से नीमच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य अगले साल तक पूरा होने की बात कही। इस दौरान डीआरएम अश्विनी कुमार समेत वेस्टर्न रेलवे व रतलाम रेल मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Dainik Awantika