राजस्थान: ग्रामीणों से बैंक अकाउंट खरीदे , 52 करोड़ की ठगी के पैसे डाले, 75 खाते पकड़े, 6 आरोपी गिरफ्तार

ब्रह्मास्त्र बीकानेर

राजस्थान के बीकानेर में ग्रामीणों के बैंक अकाउंट खरीद कर उनके जरिए करीब 52 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की गई है। इसके लिए बदमाश पहले बैंक में ग्रामीणों के अकाउंट खुलवाते, फिर इन खातों को 5000 से 15 हजार रुपए में खरीद लेते थे। यानी वे ग्रामीणों से उनके बैंक अकाउंट का किट (अळट, चेक बुक, पासबुक आदि) ले लेते थे।
वे इन किट को अलग-अलग राज्यों में बैठे साइबर ठगों को भेज देते थे। ये ठग लोगों से की गई साइबर ठगी के पैसों का ट्रांजैक्शन इन बैंक अकाउंट के जरिए करते थे। पुलिस ने मामले में 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में ऐसे 75 बैंक खाते आइडेंटिफाई किए हैं, जिनके जरिए साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था।
बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर ने बताया- पुलिस को साइबर ठगों के बीकानेर में एक्टिव होने का इनपुट मिला था। 20 राज्यों से बीकानेर के लोगों के अकाउंट साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
साइबर माफिया के निर्देश पर खुलवाते थे बैंक अकाउंट
एसपी कावेंद्र सागर ने बताया- ठगों से पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह ने साइबर माफिया के निर्देश पर बीकानेर में बैंक खाते खुलवाए थे। ये गरीब और भोले-भाले लोगों को बैंक में ले जाकर सेविंग अकाउंट खुलवाते थे। ये लोग फर्जी फर्म के नाम से रजिस्ट्रेशन कर करंट अकाउंट भी खुलवाते थे। खाता धारक को बैंक से जो एटीएम, पासबुक और अन्य सामान मिलता, उसे अपने पास रख लेते। फिर अलग-अलग राज्यों में बैठे ठगों को ये बैंक किट बस के माध्यम से भेजे देते थे।

Author: Dainik Awantika