चोरी की वारदात के बाद आरोपी ने खरीदे 1.20 लाख के आभूषण -टीवीएस शोरूम में हुई चोरी का खुलासा, 27 हजार नगद बरामद

उज्जैन। टीवीएस शोरूम बड़नगर में हुई 2.44 लाख की चोरी में शामिल आरोपी को पुलिस ने झाबुआ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी किये रूपयों से 1.20 लाख के आभूषण और मोबाइल खरीद लिया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही से आभूषण, मोबाइल बरामद करने के साथ 27 हजार रूपये नगद भी जप्त किये गये है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 19 जनवरी को क्षेत्र के टीवीएस शोरूम 2.44 लाख की चोरी होने की शिकायत शोरूम के मैनेजर दिलीप पिता हरीनारायण पटेल ग्राम गुणावद ने दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक संदेही दिखाई दिया। जिसकी पहचान बक्षराज फैक्ट्री बड़नगर में रहने वाला विजय पिता मानसिंह होना सामने आया। उसकी तलाश करने पर फरार होना सामने आया। गिरफ्तारी के प्रयास करते हुए सायबर सेल टीम की मदद ली गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे झाबुआ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसके पास से चोरी किये रूपयों में से 27 हजार 100 रूपये बरामद किये गये। शेष राशि के संबंध में जानकारी जुटाने पर सामने आया कि उसने चांदी का कंदौरा, 1 जोड़ी चांदी की पायजेब, ब्रेसलेट और मोबाइल खरीदा है। थाना प्रभारी के अनुसार चोरी के रूपयों से खरीदे गये आभूषण भी बरामद कर लिये गये है। शेष राशि आरोपी ने खर्च करना बताया। मामले में उसके खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।
खिड़की तोड़कर दिया था चोरी को अंजाम
मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार ने बताया कि आरोपी ने शोरूम की खिड़की तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। आरोपी मूलरूप से थांदला का रहने वाला है और 3 माह पहले बक्षराज फैक्ट्री के पास रहने वाली अपनी मौसी के यहां आकर रह रहा था। पूछताछ में उसका कहना था कि नशे की हालत में खिड़की तोड़ी थी, अंदर जाने के बाद ड्रॉज में उसे रखे रूपये मिल गये थे। एसडीओपी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद करने में एसआई हेमन्त कटारे, एएसआई मानसिंह वास्कले, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, आरक्षक महेश मौर्य, अजय चौहान मुकेश नागर,  संदीप बामनिया की भूमिका रही।

Author: Dainik Awantika