उज्जैन। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक पूरा करने के लिये कक्षा 7 वीं का छात्र चोर बन गया। उसने 4 लाख कीमत की बुलेट चोरी कर ली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद छात्र को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा किया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग तिरूपति कालोनी से 19 जनवरी को फीट केयर जीम के ट्रेनर सुदीप पंड्या निवासी उत्तरप्रदेश हाल मुकाम फ्रिगंज की 4 लाख कीमत की बुलेट चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें एक नाबालिग बुलेट लेकर जाता दिखाई दिया। नाबालिग की पहचान के साथ तलाश शुरू की गई। प्रधान आरक्षक सुनील रावत ने बताया कि नाबालिग की पहचान तिरूपति कालोनी में रहने वाले कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र के रूप में हुई। उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। उसने बुलेट माधवनगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में छुपाकर रखना कबूल किया। पुलिस पार्किंग तक पहुंची और उसकी निशानदेही पर बुलेट बरामद कर ली। प्रधान आरक्षक ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग का कहना था कि उसे मंहगी बाइक पर रील बनाना थी। जीम के बाहर खड़ी बुलेट में चाबी लगी हुई थी। जिसके चलते वह बुलेट स्टार्ट कर ले गया। घूमने और रील बनाने के बाद रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर आ गया था। नाबालिग के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।