उज्जैन। एक ही परिवार के 2 झाडू भाईयों ने अपने साले के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था। दोनों साडू भाईयों की मौत हो गई थी। साले की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों ने मौत को गले लगाने से पहले शराब में जहर मिलाने की रील बनाई थी। जिसे इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था मोहब्बत की वजह से आज ये दिन देख लो आप। वहीं गद्दर फिल्म का गाना रील के साथ जोड़ा था।
उन्हेल थाना क्षेत्र के ग्राम सरवाना में रहने वाला अरूण पिता राम चंद्रवंशी 21 वर्ष विवाहित होकर 6 माह की बेटी का पिता था। कुछ महिनों पहले ताजपुर क्षेत्र की नाबालिग के साथ भाग गया था। मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 2 माह पहले ही रिहा होकर आया। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी। जहां से मोहननगर में रहने वाली पत्नी ताराबाई के घर आया। वहां से साले बंटी पिता आशाराम के साथ घर से निकला। अरूण ने अपने साडू रामप्रसाद पिता शंकर निवासी ग्राम सरवाना को भी बुला लिया। तीनों ने शराब खरीदी और पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे पहुंचे। जहां पहले से अरूण अपने साथ जहरीला पदार्थ लेकर आया था। उसने मारने की बात कहीं। साले और साडू ने कहा कि तू अकेला नहीं जायेगा, तीनों ने एक साथ शराब में जहर मिला लिया। मौत को गले लगाने से पहले उन्होने मोबाइल पर रील बनाई जिसमें शराब में जहर मिलते और जहर की शीश दिखाते हुए वीडियो बनाया। रील इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद गद्दर फिल्म का गाना अपलोड करते हुए लिखा मोहब्बत की वजह से आज ये दिन देख लो आप। तीनों के गंभीर हालत मेंअ मिलने पर 108 एम्बुलेंस चरक भवन लेकर पहुंची। मामले की सूचना मिलने पर चिमनगंज थाने से प्रधान आरक्षक सुनील परमार बयान दर्ज करने पहुंचे, लेकिन अरूण की मौत होना सामने आया। रामप्रसाद और बंटी को रैफर कर दिया गया था। कुछ देर बाद रामप्रसाद की मौत होना सामने आया। शनिवार सुबह अरूण और रामप्रसाद का पोस्टमार्टम कराया और मामला जांच में लिया गया। एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो सके है। वहीं दोनों के साथ जहर खाने वाले बंटी की हालत गंभीर बनी हुई है। सुधार होने पर उसके बयान दर्ज किये जायेगे। उसके बाद ही आत्मघाती कदम उठाने का कारण सामने आ पायेगा।