ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भी  छाएगा गणतंत्र दिवस का उल्लास – तिरंगे रूप में श्रृंगार, रोशनी की जगमगाहट के साथ सजेगा गर्भगृह-नंदीहॉल

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
महाकाल मंदिर में आज रविवार को गणतंत्र दिवस का उल्लास छाएगा। पंडे-पुजारियों के द्वारा तड़के होने वाली भस्मारती में भगवान महाकाल का तिरंगे की आकृति बनाकर शृंगार किया जाएगा तो गर्भगृह में और नंदीहॉल में फूलों की सजावट की जाएगी। 
वहीं मंदिर के मुख्य शिखर पर रोशनी की जगमगाहट होगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सुलभ दर्शन की व्यवस्था की है। 
मंदिर समिति ने की सुलभ दर्शन 
की व्यवस्था, 250 की टिकट चालू 
मंदिर समिति के प्रशासक एवं एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र पर्व पर श्रद्धालु आराम से दर्शन लाभ ले। समिति ने आम दर्शन के अलावा 250 रुपए की टिकट से शीघ्र दर्शन भी चालू रखे हैं। 
भस्मारती में चलित दर्शन का 
लाभ भी मिलेगा श्रद्धालुओं को 
समिति ने श्रद्धालुओं के लिए भस्मारती अनुमति जारी करने के लिए भी काउंटर खोले है। इसके बावजूद भी यदि किसी श्रद्धालु के पास भस्मारती में शामिल होने की अनुमति नहीं होती है वह निराश न हो उसे चलित दर्शन का लाभ मिल जाएगा।

Author: Dainik Awantika