दैनिक अवंतिका उज्जैन। मंगल ग्रह ने दो दिन पहले ही राशि बदल ली है। मंगल अब 24 फरवरी तक वर्की रहेगा और अपना असर दिखाएगा। मंगल कर्क राशि में चल रहा था जो 21 जनवरी को ही मिथुन राशि में प्रवेश कर गया है। मंगल मिथुन में रहकर वक्री रहेगा लेकिन आगे जाकर मार्गी भी होगा। उज्जैन चूंकि मंगल ग्रह का जन्म स्थान है। इसलिए यहां मंगल की कृपा पाने के लिए देश व दुनियाभर के श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर पर दर्शन व पूजन के लिए आते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि मंगल के राशि परिवर्तन से कई तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे। हालांकि यह सभी 12 राशि वालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। कुछ के लिए फायदा भी करेगा। मंगल आगामी 2 अप्रैल को कर्क राशि में जाकर मार्गी होगा। तब तक इसका असर कई रूपों में देखने को मिलेगा।मंगल योजनाओं व कार्यशैली
को प्रभावित करने वाला ग्रह
नौ ग्रहों में मंगल एक ऐसा ग्रह है जो हमारी योजनाओं, कार्यशैली और सोच-विचार तक को प्रभावित कर देता है। मंगल के वक्री होने से कई लोगों को अपने कार्यों में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा तो काम में देरी भी होगी। निवेश किसी का मार्गदर्शन लेकर ही करें। मंगल के अशुभ असर को कम करने के लिए हनुमान जी की आराधना करना होगी।
जाने किस राशि पर मंगल क्या असर होगा
मेष के लिए कार्यक्षेत्र में लाभ, वृषभ के लिए आर्थिक लाभ, मिथुन के लिए नए कार्य में सफलता, कर्क वालों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, सिंह राशि वालों को आय में वृद्धि, सिंह के लिए कार्य में वृद्धि, तुला के लिए सुखद समय, वृश्चिक वालों के लिए वित्तीय मामलों में जोखिम, धनु के लिए दांपत्य जीवन का तनाव, मकर के लिए शत्रु से हानि, कुंभ वालों को संतान से सुख, मीन वालों को धन लाभ मिलेगा।