वाराणसी। वाराणसी के भदैनी इलाके में आनंदमयी अस्पताल के सामने उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक युवक ने दुकानदार पर ब्लेड से हमला कर दिया। बताया जा रहा शिवाला का रहने वाला मनोज कुमार साहनी ठेला पर समोसा-पकौड़ी बेचता है। मनोज के पास शिवाला का रहने वाला सत्यनारायण साहनी पहुंचा। मनोज से मुफ्त में समोसा देने के लिए कहने लगा। मनोज के समोसा देने से मना करने पर सत्यनारायण ने पहले गालीगलौज की। इसके कुछ देर बाद वापस ब्लेड लेकर पहुंचा अैर मनोज को पीछे से पकड़ कर गले पर वार कर दिया। मनोज के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। वहां मौजूद एक लोगों ने बताया कि दुकान पर तीन चार लोग समोसा ले रहे थे उसी समय सत्यनारायण वाहन मौके पर पहुंचे। और तुरंत समोसा मांगने लगे उन्होंने कहा कि मुझे मुफ्त में समोसा दो जब दुकानदार ने मना किया तो यह मारपीट शुरू हो गई। मनोज की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके भेलूपुर थाने की पुलिस ने सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 109(1),352 की धारा लगी है। अस्सी चौकी इंचार्ज ने दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में यह पता लग रहा है कि दोनों में पहले से कुछ विवाद था इसीलिए उन्होंने उसने घटना का अंजाम दिया।