जबलपुर। जबलपुर में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। शनिवार शाम करीब 6 बजे हुए हादसे में कार सवार 4 लोगों में से 3 की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिलाएं शामिल हैं। घटना बरगी के कालादेही की है। कार सवार पटेल परिवार पुणे से प्रयागराज कुंभ जा रहा था। निरीक्षक कमलेश चौरिया ने बताया कि हादसे में नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल की मौत हो गई। जबकि घायल नरेश पटले का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।