वॉशिंगटन/तेल अवीव। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइल को 2000 पाउंड वाले भारी बमों की सप्लाई पर लगी रोक को हटा दिया है। पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल-हमास जंग में मरने वाले लोगों की संख्या को कम करने के मकसद से इन बमों की सप्लाई पर रोक लगाई थी। शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा कि, इजराइल ने अमेरिका को जो ऑर्डर दिए थे और जिनका पेमेंट हो चुका है। उन्हें इजराइल भेजा जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ट्रम्प के एक अधिकारी ने इजराइल को भारी बम भेजने की पुष्टि की। बाइडेन ने राष्ट्रपति रहते हुए मई 2024 में दक्षिणी गाजा के रफा शहर पर इजराइल के फुल स्केल अटैक को रोकने के लिए भारी बमों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। हालांकि एक महीने बाद ही इजराइल ने शहर पर कब्जा कर लिया था।