पत्नी ने सच बताया तो पति ने कोर्ट में लगाया केस
ब्रह्मास्त्र ग्वालियर। ग्वालियर में शादी के बाद सुहागरात पर पति के साथ अपनी जिंदगी का कड़वा सच शेयर करना नवविवाहिता को भारी पड़ गया। नए रिश्ते की नींव सच्चाई से रखते हुए युवती ने पति को बताया कि शादी से पहले उसके साथ रेप हुआ था। जिसके बाद पति को लगा कि इतनी बड़ी बात छुपाकर ये शादी की गई है। नाराज पति अगले ही दिन पत्नी को मायके छोड़ आया। साथ ही उसने विवाह को शून्य घोषित कराने का आवेदन भी फैमिली कोर्ट में लगा दिया। कोर्ट ने महिला को भी अपनी बात रखने का पूरा समय दिया, लेकिन तीन साल बाद भी महिला ने कोर्ट में आकर अपनी बात ही नहीं रखी। जिसके बाद कोर्ट ने विवाह शून्य घोषित करने का आदेश पारित कर दिया। ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय युवक की शादी साल 2019 में ग्वालियर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती से हुई थी। शादी की पहली रात को वह पत्नी से बात करते हुए अपने बारे में बता रहा था। पत्नी ने भी अपने निजी जीवन की कुछ बातें उसके साथ शेयर कीं। उसने पति को शादी से पहले उसके साथ हुए रेप की बात बता दी। यह बात उससे सहन नहीं हुई। युवक ने अपने परिवार को यह बात बताई और सभी के फैसले के बाद पत्नी को मायके छोड़ आया। इसके बाद दोबारा उसे लेने नहीं गया।