जबलपुर। जबलपुर में पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। इससे दुकानों में रखे पटाखे धमाके के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची 12 से ज्यादा दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे कठौंदा में बने थोक बाजार की। सूचना मिलने पर माढ़ोताल, विजयपुर समेत अन्य थानों से पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे, जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना, एसपील संपत उपाध्याय समेत अन्य अफसर भी यहां पहुंचे। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए के पटाखे जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कलेक्टर दीपक सक्सेना में मामले में जांच के आदेश दिए हैं।