रतलाम। रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान लेखपाल (अकाउंट ऑफिसर) विकास सोलंकी के घर EOW की रेड चल रही है। इंदौर की टीम ने सुबह 4 बजे ग्लोबस कॉलोनी स्थित उनके निवास पर छापा मारा। यह आय से अधिक संपत्ति का मामला होने की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई में इंदौर डीएसपी पवन सिंघल अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।
विकास सोलंकी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। लेखापाल विकास सोलंकी समेत 36 आरोपियों के खिलाफ 7 महीने पहले उज्जैन लोकायुक्त ने बहुचर्चित राजीव गांधी सिविक सेंटर के मामले में आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इस मामले में करोड़ों की जमीन को कम दाम में बेचने का आरोप है। केस दर्ज होने के बाद उन्हें नगर निगम में उपायुक्त पद से निलंबित कर दिया गया था। विभागीय स्तर पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। ईओडब्ल्यू की उक्त कार्रवाई उसी से जुड़ी हुई सामने आ रही है। ईओडब्ल्यू की टीम से अभी मामले में आधिकारिक रूप से कोई भी कुछ बोलने को लेकर तैयार नहीं है। बता दें, इनकी पत्नी प्रीति डेहरिया भी जिला पंचायत में अकाउंट ऑफिसर के पद पर पदस्थ है।