छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु ने बाबा महाकाल  के दरबार में अर्पित किया चांदी का छत्र 

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  छत्तीसगढ़ से उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आए श्रद्धालु ने बाबा के दरबार में चांदी का एक छत्र अर्पित किया। महाकाल मंदिर के पुरोहित आदेश गुरु ने बताया कि उनके यजमान छत्तीसगढ़ निवासी विनय सिंह ने यह छात्र बाबा के चरणों में चढ़ाया है जो की चांदी से बना है तथा आकर्षक डिजाइन की हुई है। उल्लेखनीय की भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले अनेक श्रद्धालु अपनी श्रद्धा से नगद दान करते हैं तथा सोने, चांदी के आभूषण भी चढ़ाते हैं।

Author: Dainik Awantika