दैनिक अवंतिका उज्जैन। दशहरा मैदान पर आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ के अधिकारी और कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा के साथ एसडीईआरएफ जवानों को प्रशस्ती पत्र दिया। होमगार्ड/ एसडीईआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जिले में आपदा प्रबंध के साथ कानून व्यवस्था में भी सहयोग प्रदान कर रहे है। गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुए अधिकारी और जवानों ने 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक वर्षाऋतु में मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के रामघाट, नृसिंहघाट, दत्तअखाड़ा घाट, सिद्धवट, मंगलनाथ घाट, केडी पैलेस बावन कुंड पर रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान कई लोगों की डूबने से जान बचाई। वहीं पर्व त्यौहारा पर क्षिप्रा में नहान के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को भी बचाया। पूरे वर्ष में विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने 216 पुरूषों और 140 महिलाओं की जान बचाई है। सालभर में 356 लोगों की जान बचाने पर उन्हे प्रशस्ती पत्र दिया गया है। डिस्ट्रीक कमांडेंट ने बताया कि प्रतिदिन क्षिप्रा के घाटो पर 3 शिफ्टो में 32 जवानों की तैनाती जारी है। जो आपदा उपकरणों के साथ लगातर पेट्रोलिंग करते रहते है। जवानों की तैनाती से पिछले कुछ सालों में क्षिप्रा में डूबकर जान गवांने वाले श्रद्धालुओं का ग्राफ काफी कम हुआ है।