कार में सवार 5 युवको के पास मिली 3.80 लाख की ड्रग्स -क्राइम ब्रांच को मिली थी खबर, सायबर-पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  गणतंत्र दिवस की शाम 2 कारो में सवार 5 युवको के पास से मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिलना सामने आया है। युवको ने पुलिस की घेराबंदी देखकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने पांचों को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। एक टीम ग्राम परवलिया रवाना की गई है। संभावना है कि कुछ ओर मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हो सकती है।
क्राइम ब्रांच और सायबर सेल के पास खबर पहुंची थी कि ग्रे रंग की स्विफ्ट कार से कुछ  युवक मादक पदार्थ लेकर नागदा से खाचरौद की ओर आने वाले है। क्राइम ब्रांच ने खचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया को अवगत कराया और नागदा रोड मीण फंटा पर घेराबंदी की। इंतजार करने के बाद स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस को देख कार चला रहे युवक ने रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास शुरू किया। लेकिन क्राइम ब्रांच ने सायबर टीम और पुलिस के साथ चारों ओर से नाकेबंदी कर रखी थी। कार को रोक लिया गया, उसमें सवार पांच युवको को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर 38 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हो गई। युवको की एक अल्टो कार मीण फंटा मार्ग से कुछ दूरी पर खड़ी थी। पुलिस टीम ने उसे भी जप्त कर लिया। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि मादक पदार्थ के साथ हिरासत में आये युवकों में शाहरूख पिता सलीम निवासी गुरूनानक मार्ग जूना शह खाचरौद का रहने वाला है। उसके साथी अरशद पिता आबिद महावीर नगर जावरा, अलमास पिता युसुफ निवासी झंडा चौक बडावदा, शकील पिता अनवर और यश पिता ब्रजेश दोनों निवासी नयापुरा तराना के रहने वाले है। उनके पास से 20 लाख कीमती की 2 कार, 3.80 लाख की ड्रग्स और 25 हजार से अधिक कीमत के पांच मोबाइल बरामद किये गये है।
कोर्ट में पेश कर लिया 2 दिन का रिमांड
थाना प्रभारी नलवाया ने बताया कि पांचों युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से पूछताछ के लिये 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। युवको ने जावरा के पास ग्राम परवलिया से ड्रग्स लाना कबूल किया है। एक टीम ग्राम परवलिया भेजी जायेगी।  युवक जिस लोगों से ड्रग्स लेकर आये है। उन्हे भी गिरफ्तार किया जायेगा।
युवको को छुड़ाने का बनाया दबाव
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ड्रग्स के साथ पुलिस की गिरफ्त में आये युवको में शामिल कुछ राजनैतिक लोगों से जुड़े थे। जिसके चलते उनको छुड़ाने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

Author: Dainik Awantika