उज्जैन। श्री गोवर्धन धाम/अलखधाम रहवासी कल्याण समिति उज्जैन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी एवं मुख्य अतिथि योगाचार्य पंडित गिरिजेश व्यास के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री अलखधाम धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के रीजनल हेड कुणाल कुशवाह उपस्थित थे। इस के साथ ही मुख्य अतिथि योगाचार्य पंडित गिरिजेश व्यास का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । इसके अतिरिक्त मातृशक्ति श्रीमती उर्मिला तोमर श्याम महेश्वरी मनोहर रोचवानी नृत्य गुरु श्रीमती पूनम व्यास एवं अन्य उद्यान में सेवा/आर्थिक सहयोग देने वाले सदस्यों का भी सम्मान किया गया। महिला विंग के पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति मोड श्रीमती नीना भाटी श्रीमती इंदिरा विजयवर्गीय श्रीमती साधना जैन श्रीमती अलका चित्तौड़ा के द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रकाश चित्तौड़ा ओंकार पाल पीसी करोड़े आर आर बरेडिया जेठानंद जय सिंघानी रवि गुप्ता गिरधारी लाल लालवानी प्रशांत चंदेरी श्रीमती प्रीति पोहवानी राखी चतुर्वेदी प्रीति तिवारी प्रमोद गुप्ता दयाल वाधवानी कॉलोनी रहवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उमेश गुप्ता सचिव द्वारा किया गया।