पंथपिपलाई पेट्रोल पंप पर खाद्य विभाग की कार्रवाई पेट्रोल पंप पर मिली गडबडी ही गडबडी -स्टाक जब्त, नोजल सहित पंप सील किया,कम नाप-तौल की शिकायत भी पकडी

उज्जैन। कलेक्टर खाद्य शाखा की और से मंगलवार को उज्जैन तहसील के पंथ पिपलाई स्थित त्रिमुर्ति पेट्रोल पंप का स्टाक जब्त करते हुए नोजल एवं पंप सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन के आदेश की अवेहलना के साथ ही पंप पर अनियमितता एवं गडबडी ही गडबडी खाद्य अधिकारियों को मिली है। पंप बीजेपी नेता शंकरसिंह ठाकुर का है।जिला आपूर्ति नियंत्रक नुहजत बकाई ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश पर इन्दौर में आयोजित जन कल्याण कार्यकम के समापन हेतु 350 बसों का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहित वाहनों को डीजल प्रदाय हेतु जिले के विभिन्न तहसीलों से पेट्रोल पम्पों का अधिग्रहण किया गया । प्रदाय डीजल का भुगतान संबंधित विभाग द्वारा किया जायेगा के संबंध में भी पत्र में उल्लेख किया गया। पत्र की आदेश के परिपालन में त्रिमूर्ति पेट्रोल पम्प पंथ पिपलाई के संचालक शंकर सिंह ठाकुर द्वारा डीजल प्रदाय करने से मना कर करते हुए कलेक्टर के आदेश की अवेहलना की गई। पेट्रोल पम्प की विगत कई दिनों से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की जांच दल ने जांच की तो  पंप पर अनियमितता एवं गडबडी ही गडबडी सामने आई हैं।ये मिली गडबड-पंप में पेट्रोल/डीजल अपनी तय स्टॉक लिमिट + 4% से अधिक पाया गया। नापतोल विभाग द्वारा पेट्रोल के माप की जांच की गई इसमें भी गडबडी पाई गई। विभाग द्वारा नोजल सील किया गया । पेट्रोल पम्प की एल ओ आई जांचने पर संचालनकर्ता जतिन चावडा का नाम पाया गया जबकि संचालन शंकर सिंह ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। शंकर सिंह ठाकुर इस संबंध में कोई दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके। तय सीमा से अधिक स्टॉक पाये जाने पर 15841 लीटर डीजल 6989 लीटर पेट्रोल कुल राशि रूपये 21,260,72 को जप्त किया जाकर पेट्रोल पम्प को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है । इस संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Author: Dainik Awantika