उज्जैन। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मादक पदार्थ के अवैध करोबार पर अंकुश लगाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। एक माह के अभियान में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 1 करोड 30 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की जा चुकी है।
पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करी पर पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध कारोबार में शामिल लोगों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। एक माह के दौरान 13 आरोपियों को क्राइम, सायबर और पुलिस थाना टीम के द्वारा पकड़ा गया है। जिनके पास से 1 करोड़ 30 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की जा चुकी है। आरोपियों के पास से 2 कार, एक बाइक के साथ 6 मोबाइल फोन भी जप्त किये गये है। गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी के रास्तों का खुलासा हुआ है। राजस्थान का डग बडोद मादक पदार्थ आपूर्ति का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। जहां से बड़ी मात्रा में ड्रग्स उज्जैन और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों तक लाई जा रही है। राजस्थान के चाचुरनी, प्रतापगढ़, घाटाखेडी से भी ड्रग्स तस्करी हो रही है। इन स्थानों से उज्जैन ही नहीं मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ड्रग्स भेजी जा रही है। जिसको लेकर उज्जैन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
ड्रग्स छुपाने के लिये बनाये विशेष चैम्बर
बताया जा रहा है कि अब तक गिरफ्त में आये आरोपियों से पूछताछ में कई जानकारी सामने आई है। जिसमें सामने आया कि मादक पदार्थ लाने के लिये बाइक और कार का इस्तेमाल किया जाता है। तस्करी के दौरन ड्रग्स को छुपाने के लिये वाहनों में विशेष तरह के चैम्बर बनाए जाते है। ताकि पुलिस से बच सके। कई बार तस्कर राजस्थान से आने के बाद स्थानीय वाहनों ई-रिक्शा और आटो का उपयोग भी कर पुलिस से बचने का पूरा प्रयास कर रहे है। पूछताछ में छोटे डीजरों से लेकर बड़े तस्करों की जानकारी भी सामने आई है। जिन पर अंकुश लगाने के प्रयास भी उज्जैन पुलिस द्वारा शुरू कर दिये गये है।
अब तक गिरफ्त में आये 13 आरोपी
पुलिस के अभियान में अब तक महाकाल थाना पुलिस की गिरफ्त में अदनान पिता आशिक और सोहेल पिता मुन्ना निवासी गरीब नवाज कालोनी आये है। दोनों के पास से 6.73 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है। जिसकी कीमत 6.5 लाख होना सामने आई थी। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने दानिश पिता करीम निवासी पहलवान का टेकरा और अरशद पिता आसिफ निवासी जानसापुरा को पकड़ा था। उनके पास से 6.59 ग्राम स्मैक और 2.59 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली थी। जिसकी कीमत 5 लाख थी। जीवाजीगंज पुलिस ने ही शादाब पिता सालार बेगमबाग, सुल्तान पिता मुबारिक जूना सोमवारिया और अमजद पिता अजगर निवासी पिपलोन आगर मालवा को पकड़ा था। तीनों के पास से 50 लाख कीमत की ड्रग्स मिली थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने भूरा उर्फ ओहिल शरीफ निवासी गांधीनगर और अशफाक पिता अब्दुला निवासी राजस्व कालोनी से 3.5 लाख की ड्रग्स बरामद की थी। खाचरौद पुलिस ने क्राइम और सायबर टीम के साथ शाहरूख पिता सलीम निवासी खाचरौद, अरशद पिता आबिद जावरा, अलमास पिता युसुफ झंडा चौक बडावदा, शकील पिता अनवर, यश पिता ब्रजेश निवासी नयापुरा तराना को गिरफ्तार कर 38 लाख की एमडी बरामद की है।